Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

या QR स्कैन करें

HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: 2024 में आसानी से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rate this post

ऑनलाइन विद्युत संबन्धित सेवाओं की अगर बात की जाए तो अधिकतर लोग सिर्फ ऑनलाइन बिजली बिल के भुगतान के बारे में ही जानते हैं । परंतु आज के समय में ऐसी और भी बहुत सारी विद्युत सेवाएँ हैं जिनका उपयोग आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन विद्युत कनैक्शन का आवेदन , ऑनलाइन विद्युत लोड बढ़ाना या घटाना, बिजली के बिल में नाम बदलना , विद्युत श्रेणी बदलना, कट गए बिजली के कनैक्शन को दोबारा जुडवाना या ऑनलाइन डीजल जनरेटर (DG) की NOC का आवेदन इत्यादि । यह सब सेवाएँ आप ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है परंतु इनके उपयोग के लिए आपको पहले HPSEBL की आधिकारिक वैबसाइट पर पंजीकरण करने की जरूरत होती है । इस लेख में हम ऑनलाइन HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विस्तार से चरणबद्ध तरीके से सीखेंगे।

HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

विषय सूची

HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए जरूरी बातें :

HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सीखने से पहले आपको यह पता होना की उपभोक्ता पंजीकरण (consumer Registration) के लिए आपको क्या आवश्यक है क्योंकि पहले सिर्फ मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन हो जाता था परंतु आज के समय में HPSEBL की वैबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक तो अपने आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी दूसरा मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो । उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन के लिए यह दोनों ही अभी के समय में जरूरी है ।

ऑनलाइन HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:

(1) आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले एचपीएसईबीएल की आधिकारिक वैबसाइट ( www.hpsebl.in) पर जाना होगा जहाँ आपको नीचे फोटो की तरह दर्शाई गयी HPSEBL की आधिकारिक वैबसाइट की होम स्क्रीन दिखेगी जहाँ आपको “HPSEBL Consumer Portal” की ऑप्शन दिखेगी जिस पर आपको क्लिक करना है ।

HPSEBL HOME Page

(2) “HPSEBL Consumer Portal” की ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नयी Consumer Portal की विंडो खुलेगी जिसमें विस्तार से बताया गया है कि कोन सी विद्युत सेवाओं के लिए आपको लॉगिन करना पड़ेगा और कोन सी सेवाएँ बिना लॉगिन के प्राप्त कर सकते हैं । यहाँ पर आपको “Login” बटन पर क्लिक करना है जैसे नीचे फोटो में दर्शाया गया है ।

1

(3) लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको जैसा नीचे फोटो में दर्शाया गया है एक “Log in” स्क्रीन खुलेगी अगर अपने पहले से रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण किया हुआ है तो आप यहाँ से तीन तरीकों से लॉगिन कर सकते हैं

  1. अपना User Name और Password का प्रयोग कर
  2. अपने पहले से रजिस्टर मोबाइल नंबर का प्रयोग कर
  3. अपने आधार नंबर से

परंतु हमने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं की हुई है इसलिए आपको “New User/Sign up for citizen login “ ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

2

(4) यहाँ आपको आधार नंबर की ऑप्शन चुन कर अपना आधार नंबर भरना होगा और कनसेंट को चुन कर “Get OTP” पर क्लिक करना होगा

6

(5) आपके मोबाइल नंबर पर जो आधार कार्ड से जुड़ा हो उस पर OTP आयेगा जिसको जैसे ही भरेंगे वैसे आपको नीचे दर्शाई गयी फोटो की तरह आपको आपको अपना विवरण दिखेगा जिसको अच्छी तरह से जांच कर “Next” पर क्लिक करना होगा

4

(6) अब जैसे नीचे फोटो में दर्शाया गया है आपका “User Name” अपने आप बन जाएगा परंतु Password आपको खुद बनाना पड़ेगा । परंतु पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल रजिस्टर करना होगा । ईमेल रजिस्टर करना जरूरी नहीं है मगर मोबाइल नंबर रजिस्टर करना जरूरी है । इसके लिए अपना मोबाइल नंबर भर कर “Get OTP” पर क्लिक करें और OTP आने के बाद भर दें ।

5

मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद आपको अपना पासवर्ड जो भी आप रखना चाहते हो दो बार सही भर कर “acknowledgement” पर टिक करके “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें । अगर आपने सब कुछ सही भरा होगा तो आपका रजिस्ट्रेशन सफलता से हो जाएगा जिसकी सूचना आपको आपके मोबाइल नंबर पर भी SMS से मिल जाएगी ।

पंजीकरण करने के बाद HPSEBL की वैबसाइट पर उपभोक्ता लॉगिन कैसे करें ?

(1) एक बार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गयी तो आप तीन तरीकों से लॉगिन कर सकते हैं । “Consumer Portal ” पर जब आप “login” पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दिखाई गयी फोटो की तरह लॉगिन स्क्रीन दिखेगी। जिस पर आप तीन तरीकों से लॉगिन कर सकते हैं । पहला User Name और Password से जो आपने अभी बनाना सीखा । दूसरा मोबाइल नंबर से और तीसरा आधार नंबर से ।

HPSEBL login Screen

(2) अगर आपको अपना User Name और Password जो पंजीकरण करते समय बनाया था वो आपको याद है तो उसको और Captcha कोड भर कर आप Sign in कर सकते हो । परंतु ज्यादा कर हमें अपना User Name और Password याद नहीं रहते तो सबसे आसान तरीका है मोबाइल नंबर से लॉगिन करना क्योंकि आपको याद होगा कि पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन करते वक़्त हमने अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर किया था इसलिए आपको उपर दिखाई गयी स्क्रीन पर “Mobile” पर क्लिक करना होगा और आपको नीचे दर्शाई गयी फोटो की तरह मोबाइल नंबर से लॉगिन करने की ऑप्शन मिलेगी

mobile login

(3) यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर जो पहले से रजिस्टर किया हुआ है उस को भर कर ” Get OTP” पर क्लिक करना है और OTP आने के बाद उसको भर कर verify कर लेना है । जब आपका OTP सफलतापूर्वक Verified हो जाएगा तब आपको स्क्रीन पर मिले captcha code को भर कर “Sign in” बटन पर क्लिक कर देना है । जैसे ही आप लॉगिन हो जाएंगे तो नीचे दर्शाई गयी स्क्रीन की तरह आपको विंडो दिखेगी

Registered order 3

लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपने सारे बिजली के मीटर की उपभोक्ता संख्या ऊपर दिखाई गयी फोटो की तरह दिखेंगी । अगर आपको अपनी स्क्रीन खाली दिखती है तो इसका मतलब है अपने अपने बिजली के मीटर की कोई भी उपभोक्ता संख्या(Consumer ID) को अपने मोबाइल नंबर के साथ लिंक नहीं किया हुआ है । उपभोक्ता संख्या को कैसे अपने मोबाइल नंबर के साथ लिंक करते हैं इसके ऊपर हमने पहले से विस्तृत लेख लिखा है । आप नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं ।

संबन्धित पोस्ट पढ़ें

Link-Mobile-Number-To-Electricity-Bill

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अच्छी तरह से सीखा और जाना है और अंत में हमे पूरा विश्वास है कि आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि एक HPSEBL पंजीकृत उपभोक्ता होने के क्या फायदे हैं । फिर भी आपके मन में प्रश्न हो तो कमेंट कर के जरूर बताएं हम समाधान करने कि पूरी कोशिश करेंगे ।

आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और विद्युत संबन्धित नियमित अपडेट सबसे पहले पाने के लिए “हिम विद्युत सारथी” को सब्सक्राइब करना न भूलें!

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )

HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?

HPSEBL की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं जैसे नए विद्युत कनैक्शन का आवेदन, बिजली लोड में बदलाव, बिल में नाम बदलना, आदि का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट कौन सी है

आप HPSEBL की आधिकारिक वेबसाइट www.hpsebl.in पर जाकर उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद मैं किन सेवाओं का उपयोग कर सकता हूँ?

रजिस्ट्रेशन के बाद आप नए बिजली कनैक्शन का आवेदन, लोड बढ़ाना/घटाना, नाम या श्रेणी बदलना, डीजी सेट NOC का आवेदन, और अन्य कई सेवाओं का उपयोग ऑनलाइन कर सकते हैं।

अगर मुझे अपना यूज़र नेम या पासवर्ड याद नहीं है तो क्या करूं?

यदि आपको अपना यूज़र नेम या पासवर्ड याद नहीं है, तो आप मोबाइल नंबर या आधार नंबर से लॉगिन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करते समय अगर OTP नहीं आता तो क्या करें?

अगर आपको OTP नहीं मिल रहा है, तो यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर सही है और आधार से लिंक है। इसके अलावा, OTP आने में कुछ समय लग सकता है, तो कृपया थोड़ी देर प्रतीक्षा करें या पुनः “Get OTP” पर क्लिक करें।

अगर मेरे पास आधार कार्ड नहीं है, तो क्या मैं रजिस्ट्रेशन कर सकता हूँ?

नहीं, वर्तमान में HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है।

HPSEBL उपभोक्ता पोर्टल में कौन-कौन सी सेवाएँ बिना लॉगिन के उपलब्ध हैं?

कुछ सेवाएँ जैसे बिजली बिल का भुगतान और बिल की जानकारी बिना लॉगिन के भी उपलब्ध हैं। परंतु कनैक्शन आवेदन, लोड बदलाव, और अन्य सेवाओं के लिए लॉगिन करना अनिवार्य है।

क्या उपभोक्ता पंजीकरण एक बार ही करना होता है?

हाँ, एक बार HPSEBL उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको दुबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होती। आप लॉगिन कर सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment