Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

या QR स्कैन करें

HPSEBL के नियमानुसार विद्युत भार की गणना कैसे करें? Electrical Load Calculation Full Guide.

5/5 - (1 vote)

जब कभी भी हम नए बिजली के कनैक्शन के लिए apply करते है तो उसके लिए बाकी दस्तावेज़ के साथ साथ Test Report भी विद्युत विभाग में जमा करवानी पड़ती है । उसी टेस्ट रिपोर्ट में हमारे परिसर के Electrical load की जानकारी होती है । क्या आप जानते है की HPSEBL के नियमों के अनुसार load कैसे calculate किया जाता है । इस लेख में हम HPSEBL के नियमानुसार किसी भी connection category के लिए लोड की गणना करना (Electrical Load Calculation) सीखेंगे। और साथ ही साथ यह भी जनेगें की लोड को verify और sanction किस अधिकारी द्वारा किया जाता है ।

HPSEBL-Electrical-Load-Calculation-Guide-2

विषय सूची

Electrical Load क्या होता है?

सरल भाषा में समझा जाए तो वह कोई भी उपकरण जो बिजली से चलता हो या बिजली की खपत करता हो वो Electrical Load कहलाता है । हर किसी बिजली के उपकरण के बिजली की खपत करने की क्षमता अलग अलग होती है जिसको उसकी पावर rating कहा जाता है ।

जिसकी Power rating ज्यादा होती है वह ज्यादा बिजली की खपत करता है । अधिकतर बिजली के उपकरणो की पावर रेटिंग watt (W) में होती है परंतु पूरे परिसर का लोड killo Watt (kW) में लिया जाता है । (1000 Watt = 1killo Watt )। अगर आप नहीं जानते हैं कि Connected Load और Sanctioned Load क्या होता है और दोनों के बीच में क्या अंतर होता है । उसके लिए हमने पहले से एक विस्तार से article लिखा हुआ है। आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर के उसे पढ़ सकते हैं ।

HPSEBL के नियमानुसार विद्युत भार (Electrical Load) कैसे Calculate किया जाता है ?

HPSEBL के नियमानुसार Connected Load की गणना इस बात पर निर्भर करती है कि electrical connection की category क्या है जैसे कि domestic (घरेलू), Commercial (वाणिज्यिक) , temporary (अस्थायी) इत्यादि । HPSEBL के Revised SalesManual की instruction नंबर 4.2 के अनुसार कुल connected load की गणना सभी विद्युत उपकरण की वास्तविक पावर consumption Rating के आधार पर होती है । अगर विद्युत उपकरण की रेटिंग उपलब्ध न हो तो नीचे दिये गए सारणी के अनुसार Total Connected Load की गणना की जाती है ।

HPSEBL-Load-detail-Chart

विद्युत भार की गणना करने का उदाहरण (Electrical Load Calculation Example)

आइए विद्युत भार की गणना एक उदाहरण से समझते हैं । मान लीजिये अपने अपना एक नया घर बनाया है और आपको विद्युत connection के आवेदन के लिए Test report पर Total Connected Load भरना है। इसके लिए आपको अपने घर के सारे light points, Fan Points , Power Socket इत्यादि की गणना कर उपरोक्त सारणी के हिसाब से load भरना होगा । इस case में आपके connection की category Domestic यानि घरेलू लेनी होगी क्योंकि इस उदाहरण में आप अपने घर के लिए Electrical Load की गणना करना सीख रहे है।

मान लीजिये आपके घर में 10 लाइट पॉइंट , 5 Fans , 6 light plug और 3 पावर प्लग लगे हैं तो देखते हैं HPSEBL के नियमानुसार आपके घर का कितना लोड बनता है

क्रमांक उपकरण का नाम उपकरणों की संख्या उपकरण का लोड (Watt) Total Connected load
1लाइट पॉइंट 10 60 W600 W
2फ़ैन पॉइंट 580 W400 W
3लाइट प्लग 660 W360 W
4पावर प्लग31000 W3000 W
Total Load 4360 W
Total Load in kW 4.360 kW
जब भी Total Connected Load की Calculation की जाती है तो उसको kW (Killo Watt) में अभिव्यक्त किया जाता है । 1 kW में 1000 W होते है इसलिए watt को kW में convert करने के लिए 1000 से भाग किया जाता है । ऊपर दिये उदाहरण में आपका कुल connected load 4360 W बना था और जब इसको 1000 से भाग किया तो Total connected Load 4.360 kW बना ।

विद्युत भार की गणना करते समय ध्यान रखने हेतू बातें ।

जब भी हम नए बिजली के कनैक्शन या load Extension हेतू connected Load की calculation करते हैं तो हमें HPSEBL के नियमों के अनुसार कुछ बातें ध्यान में रखनी होती है । जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है आप एक एक करके देख सकते हैं ।

HPSEBL के पत्रांक संख्या HPSEBL(Sectt.)/HT/LT lines /(Safety Instruction)2017-18-63636-38 Dated 08.11.2017 के अनुसार अगर आपका load 2kW से ज्यादा है तो Earth Leakage Protective Device का लगा होना जरूरी है।

अगर किसी Window/Split Air Conditioner का लोड उस पर नहीं दिया गया है तो उसका लोड 2.5 kW माना जाएगा ।

पानी गरम करने के geyser पर अगर उसकी पावर रेटिंग नहीं लिखी हो तो instant Geyser का load 3 kW माना जाता है और Storage Type Geyser का load 2 kW माना जाएगा।

HPSEBL के Revised Sales Manual के अनुसार Industrial और NRS उपभोक्ता को 3 phase power Socket लगाना allowed नहीं होता है । अगर कहीं 3 Phase Socket पाया जाता है तो Electricity Theft के तहत उसका load 6W मान कर विद्युत विभाग द्वारा जुर्माना लगता है ।

Computer Centre में लोड की गणना के लिए एक एक कम्प्युटर का लोड न लेकर UPS से connected computers के load के लिए UPS की capacity को killo Watt में convert किया जाता है ।

लोड Sanctioning क्या होती है और कोन करता है?

जब भी हम नए बिजली के कनैक्शन के लिए आवेदन करते हैं या load Extension के लिए आवेदन करते है तो विद्युत विभाग के संबन्धित अधिकारी द्वारा उस लोड को स्वीकृत किया जाता है । HPSEBL के Sales Circular No. 26/2019 नियमानुसार Total Load के हिसाब से अलग अलग अधिकारी Connected Load को sanction करते हैं जिसका विवरण नीचे दिया गया है

HPSEBL-load-Sanctioning-Authority

Load Verification क्या होती है और किसे load Verification का अधिकार होता है ।

जब आपका आवेदन किया हुआ लोड विद्युत विभाग के compitent Authority द्वारा sanctioned कर दिया जाता है तो विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा आपके परिसर का load का निरीक्षण किया जाता है और उसके बाद आपका लोड आपकी विद्युत विभाग में जमा की गयी टेस्ट रिपोर्ट में verify किया जाता है ।

HPSEBL के Revised Sales Manual की instruction 9.2 के अनुसार आपकी कनैक्शन की कैटेगरी के आधार अलग-अलग अधिकारी Test Report Verify करने के लिए सक्षम होते है जिनकी जानकारी नीचे दी गयी फोटो में दर्शायी गयी है।

Load verification

ध्यान रहे हिमाचल सरकार की नोटिफ़िकेशन No. MPP-F(5)-22/2013-I dated 28.6.2016 के तहत सभी 440V (3 Phase ) के connection के लिए Chartered Electrical safety Engineer की सहायता से अपनी installation को test and inspect करवाना जरूरी है । और 440 V से ऊपर के connection को Electrical Inspector /Chief Electrical Inspepector से test and inspect करवाना अनिवार्य है ।

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने HPSEBL के नियमा अनुसार अपने घर अथवा परिसर के विद्युत भार की गणना (Electrical Load Calcualtion) करना सीखा है । हमने यह भी जाना है की कोन-कोन से अधिकारी आपके Electrical Load को sanction (स्वीकृत) और Verify करने के किए सक्षम होते है । हमे पूरा विश्वास है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कभी भी electrical load को calculate करने में समस्या नहीं आएगी।

FAQs:

कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!

इलेक्ट्रिकल लोड क्या होता है?

सरल शब्दों में, जो भी उपकरण बिजली पर चलता है या बिजली का उपभोग करता है, उसे इलेक्ट्रिकल लोड कहा जाता है। प्रत्येक इलेक्ट्रिकल उपकरण की बिजली का उपभोग करने की क्षमता अलग-अलग होती है, जिसे उसकी पावर रेटिंग कहा जाता है।

HPSEBL विनियमों के अनुसार इलेक्ट्रिकल लोड कैसे गणित किया जाता है?

HPSEBL वास्तविक विद्युत उपकरणों की शक्ति खपत रेटिंग के आधार पर जुड़ी लोड की गणना करता है जैसे कि घरेलू, वाणिज्यिक, या अस्थायी जैसी विभिन्न कनेक्शन कैटेगरी के लिए। यह गणना HPSEBL के संशोधित सेल्स मैनुअल के तहत निर्देश 4.2 में उल्लिखित है।

इलेक्ट्रिकल लोड की गणना का एक उदाहरण दे सकते हैं?

बिल्कुल। मान लीजिए आपने एक नया घर बनाया है और आपको अपने कनेक्शन के लिए कुल जुड़ी हुई लोड भरना है। आपको सभी प्रकार के प्रकार की प्रकार की बिजली की शक्ति रेटिंग को जोड़ने की जरूरत होगी जैसे कि प्रकार के प्रकार के पॉइंट, फैन पॉइंट, पावर सॉकेट, आदि, जिसे एचपीएसईबीएल के मार्गदर्शन के अनुसार लोड को सही ढंग से गणना किया जाता है।

इलेक्ट्रिकल लोड की गणना के दौरान किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

विभिन्न कनेक्शनों में पृथ्वी लीकेज संरक्षण उपकरण (ELCB), एयर कंडीशनर, गीजर, थ्री फेज पावर सॉकेट, कंप्यूटर सेंटर आदि की उपस्थिति का ध्यान रखना चाहिए जैसा कि एचपीएसईबीएल के नियमों में उल्लेख किया गया है।

लोड सैंक्शनिंग क्या है, और इसे कौन करता है?

जब हम नए पावर कनेक्शन या लोड एक्सटेंशन के लिए आवेदन करते हैं, तो बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा उस लोड को स्वीकृति दी जाती है। एचपीएसईबीएल के Revised Sales manual नंबर 26/2019 के अनुसार, अलग-अलग अधिकारी टोटल लोड को सैंक्शन करते हैं जिसका विवरण उपरोक्त है।

लोड सत्यापन क्या है, और इसे सत्यापित करने का अधिकार किसके पास होता है?

जब लोड को स्वीकृति मिलने के बाद सत्यापन होता है, जहां बिजली विभाग के प्राधिकृत अधिकारी परिसर की जाँच करते हैं और घोषित लोड की जाँच करते हैं। यह सत्यापन प्रक्रिया स्वीकृत लोड के संगठन के साथ अनुपालन सुनिश्चित करती है। विभिन्न कनेक्शनों के लिए टेस्ट रिपोर्ट की सत्यापन करने के लिए अलग-अलग अधिकारी होते हैं, जैसा कि HPSEBL के Revised Sales Manual में उल्लेख किया गया है।

उच्च वोल्टेज कनेक्शनों के लिए क्या विशेष आवश्यकताएं हैं?

हां, हिमाचल प्रदेश सरकार के अधिसूचना के अनुसार, सभी 440V (3 फेज) कनेक्शनों के लिए स्थापनाओं के लिए चार्टर्ड इलेक्ट्रिकल सेफ्टी इंजीनियर द्वारा परीक्षण और निरीक्षण करवाना आवश्यक है। 440V से ऊपर के कनेक्शनों को विधुत परीक्षक /मुख्य विधुत परीक्षक द्वारा परीक्षण और निरीक्षण करवाना आवश्यक है।

Sharing Is Caring:

1 thought on “HPSEBL के नियमानुसार विद्युत भार की गणना कैसे करें? Electrical Load Calculation Full Guide.”

Leave a Comment