Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

सीखें 2024 में HPSEBL Mobile APP को Download, Install और Register करना। जानें इसकी सभी विशेषताओं को।

Rate this post

आज के डिजिटल युग में कई तरह की बिल पेमेंट मोबाइल App उपलबद्ध हैं जिनसे आप अपने बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं परंतु HPSEBL की official मोबाइल APP बिजली के बिल पेमेंट के अलावा कुछ और भी विशेष सुविधायें प्रदान करती है जो बाकी बिल पेमेंट APP नहीं करती । इस लेख में हम जानेंगे कि HPSEBL Mobile APP की क्या क्या विशेषताएँ है और इसको कैसे Download, Install and Registered किया जाता है ।

HPSEBL-Mobile-APP-1

विषय सूची

HPSEBL Mobile APP क्या है और इसकी क्या क्या विशेषताएँ है ?

HPSEBL Mobile APP हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद की आधिकारिक मोबाइल APP है जिसका उपयोग बिजली के बिल पेमेंट करने के अलावा और भी कई सेवाओं को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है । आइए हम एक-एक करके उन सभी विशेष सेवाओं को जानते हैं जो सिर्फ HPSEBL मोबाइल एप द्वारा प्रदान की जाती है ।

HPSEBL Mobile APP से बिजली का बिल ऑनलाइन देखना | To Online View and Download Electricity Bill.

HPSEBL APP का उपयोग करके आप अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन देख भी सकते है और Download भी कर सकते हैं। बाकी Payment APP जैसे Google Pay , Phone Pay , Paytm सिर्फ आपको बिल amount की दिखती है। HPSEBL Mobile APP से आप अपने पिछले 6 माह तक के बिजली के बिल देख व Download कर सकते है।

HPSEBL Mobile APP से 6 माह की बिजली की खपत देखना ।

HPSEBL की official APP से आप 6 महीनो तक की अपनी बिजली की खपत को Graphically देख सकते है जिस से आपको अपनी बिजली की खपत का रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।

HPSEBL Mobile APP से 6 माह की Payment Receipt देखना अथवा Download करना।

HPSEBL की आधिकारिक मोबाइल ऐप से आप अपने बिजली के बिल का भुगतान किसी भी UPI account जैसे की PAYTM, GOOGLE PAY , PHONE PAY, BHIM इत्यादि के अलावा किसी भी Credit/Debit कार्ड और NETBANKING से भी कर सकते हैं। इस HPSEBL की आधिकारिक APP से आप ना केवल आप बड़ी आसानी से ना केवल अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते परंतु पिछले 6 महीनों तक की भुगतान की गयी राशि की Receipt को भी देख व Download कर सकते हो।

ऑनलाइन कोई शिकायत का पंजीकरण करना ।

HPSEBL की official Mobile Application से आप विद्युत समस्याओं से संबन्धित शिकायतों को भी बड़ी आसानी से Registered कर सकते है। जिस से आपको अपनी की गयी शिकायत की Update आपके मोबाइल नंबर पर भी मिलती रहेगी।

तो अब तक हम जान गए है की Himachal Pradesh State Electricity Board Ltd. की आधिकारिक Mobile APP को उपयोग करने के क्या क्या Unique फायदें है अब हम चरणबद्ध तरीके से जानेगें की कैसे HPSEBL APP को download और install किया जाता है ।

HPSEBL Mobile APP को कैसे Download और Registered करें ?

प्रथम चरण (Step 1):

तो आपको सबसे पहले आपको नीचे दर्शाई गयी फोटो की तरह अपने मोबाइल की Play Store App में जा कर “HPSEBL” सर्च करना है और जैसे ही आपको HPSEBL की official APP दिखेगी आपको APP icon के सामने बने “Install” बटन पर क्लिक करना होगा ।

HPSEBL-Official-APP-1

द्वितीय चरण (Step 2):

Install बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर APP download होना शुरू हो जाएगी और कुछ समय के बाद app download होने के बाद आपको नीचे दर्शाई गयी फोटो की तरह “OPEN” बटन पर क्लिक करना है ।

HPSEBL-Official-APP-2

तृतीय चरण (Step 3):

जैसे ही आपकी HPSEBL Mobile APP खुलेगी आपको कुछ नीचे दर्शाई गयी फोटो की तरह HPSEBL APP की मुख्य स्क्रीन दिखेगी। अगर आपने पहले ही इस एप पर Registration/पंजीकरण किया है तो बस अपना मोबाइल नंबर ओर Pin डाल कर login बटन पर क्लिक करो और APP खुल जाएगी । अभी हम मान कर चल रहे हैं आप पहली बार HPSEBL APP पर पहली बार Registration कर रहें हैं तो आपको नीचे दर्शाई गयी “NEW USER ? REGISTER HERE” option/Button पर क्लिक करना होगा।

HPSEBL-Official-APP-3

चतुर्थ चरण (Step 4):

जैसे ही आप New User पर क्लिक करेंगे आपकी एप पर नीचे दर्शाई गयी फोटो की तरह एक स्क्रीन आएगी जिस पर आपको एक एक कर के detail डालनी है जैसे की अपना नाम , मोबाइल नंबर , M-Pin (M-पिन आप कोई भी रख सकते हो जो भविष्य में HPSEBL APP को खोलने के लिए प्रयोग होगा । जो code अपने पहले M-PIN में डाला है वही Code Confirm M-Pin में डाल कर Register बटन पर क्लिक कीजिये ।

HPSEBL-Official-APP-4

पंचम चरण (Step 5):

अगर अपने सब कुछ ठीक भरा है हो नीचे दर्शाई गयी स्क्रीन आएगी जिस पर आपको थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर HPSEBL द्वारा एक OTP आयेगा जिसको आपको ENTER OTP में डाल कर “Verify” बटन पर क्लिक करना है।

HPSEBL-Official-APP-5

षष्ट चरण (Step 6:)

जैसे ही आपकी verification OTP डालने के बाद हो जाएगी आप नीचे फिर से HPSEBL APP की मुख्य स्क्रीन पर पहुँच जाएंगे जहां आपको अपना पिछले चरण में बनाया गया M-PIN डाल कर “login” बटन पर क्लिक करना है ।

HPSEBL-Official-APP-6

सप्तम चरण (Step 7:)

जैसे ही आप लॉगिन करोगे आपको नीचे दी गयी फोटो की तरह खाली स्क्रीन दिखेगी क्योंकि अभी तक कोई Consumer ID लिंक नहीं है । अपनी consumer ID लिंक करने के लिए फोटो में चिन्हित (+) बटन पर क्लिक करना होगा

HPSEBL Official APP 7 1

अष्टम चरण (Step 8:)

फिर आपको यहाँ अपने बिजली के कनैक्शन की 12 अंको की उपभोक्ता संख्या यानि consumer ID डालनी होगी । यहाँ आपको बता दें की आप कोई भी हिमाचल के बिजली के कनैक्शन की consumer ID लिंक कर सकते हैं भले कनैक्शन आपके नाम पर हो या नहीं। जैसे ही आप consumer ID के 12 अंक भरेंगे आपको उस ID से जुड़े उपभोक्ता का विवरण नीचे दिखेगा एक बार आप अच्छी तरह से विवरण को जाँच ले और फिर “Link Consumer” बटन पर क्लिक करें ।

HPSEBL-Official-APP-8

“Link Consumer “बटन पर क्लिक करते ही नीचे दर्शाई गई फोटो की तरह आपको एक मैसेज दिखेगा की आपकी Consumer ID लिंक हो गयी है । अगर आप कोई और भी Consumer ID लिंक करना चाहते है तो “YES” पर क्लिक करें नहीं तो “NO” पर क्लिक करें ।

HPSEBL-Official-APP-9

नवम चरण (Step 9):

आपकी consumer ID लिंक होने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन नीचे दी गयी फोटो की तरह दिखेगी जिसमें आपकी लिंक बिजली के कनैक्शन के उपभोक्ता का नाम, और उसका बिजली की बिल राशि consumer ID के साथ दिखेगा । अगर आप और भी Consumer ID लिंक करना चाहते हैं तो (+) पर क्लिक कर के कर सकते हो। वरना consumer ID पर क्लिक करें ।

HPSEBL-Official-APP-10

HPSEBL Mobile APP पर अपने बिजली के बिल ,खपत और पेमेंट की Detail कैसे देखें?

HPSEBL की आधिकारिक मोबाइल APP पर आप न केवल अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है बल्कि अपने बिजली के मीटर के 6 माह के बिल, खपत और भुगतान का विवरण देख सकते हैं । उसके लिए जैसे ही आप अपनी मोबाइल APP पर लिंक consumer ID पर क्लिक करोगे तो नीचे दर्शाई फोटो की तरह तीन ऑप्शन दिखेंगी।

HPSEBL-Official-APP-11

जैसे ही आप “BILL HISTORY ” पर क्लिक करोगे तो नीचे दी गयी फोटो की तरह आपको अपने बिजली के बिल के 6 माह की डीटेल दिखेगी । आप हर बिल पर क्लिक कर के उसको देख भी सकते हैं और Download भी कर सकते हैं

HPSEBL-Official-APP-12

जैसे ही आप “PAYMENT HISTORY” पर क्लिक करोगे तो नीचे दी गयी फोटो की तरह आपको अपने बिजली के बिल के 6 माह की डीटेल दिखेगी । यहाँ आप क्लिक कर के अपने भुगतान किए बिल की reciept को देख भी सकते हैं और download भी कर सकते हैं

HPSEBL-Official-APP-13

अगर आप अपने बिजली के मीटर के 6 माह की खपत देखना चाहते हो आपको “CONSUMPTION HISTORY ” पर क्लिक करना होगा तब नीचे दी गयी फोटो की तरह आपको अपने बिजली के बिल के 6 माह खपत की डीटेल दिखेगी ।

HPSEBL-Official-APP-14

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने सीखा की कैसे हम HPSEBL Mobile APP को Download एवं Install करके Registration कर सकते है । हमने इस लेख में यह भी जाना की HPSEBL Mobile APP ऐसी कोन-कोन सी विशेष सुविधाएं प्रदान करता है जो बाकी पेमेंट एप नहीं देती हैं । अगले लेख में हम सीखेंगे की कैसे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद की मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर के भिन्न भिन्न Payment Methods से अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Yकृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!

FAQs

HPSEBL Mobile APP क्या है और इसमें कौन-कौन सी विशेषताएँ हैं?

HPSEBL APP हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद की आधिकारिक मोबाइल APP है जिसमें आप अपने बिजली के बिल का भुगतान करने के साथ-साथ अन्य कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

क्या मैं HPSEBL APP का उपयोग करके मैं अपने बिजली का बिल को देख और डाउनलोड कर सकता हूँ?

जी हाँ , HPSEBL APP के माध्यम से आप अपने 6 माह तक के बने बिजली के बिल को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

HPSEBL APP का उपयोग करके क्या मैं अपनी बिजली की खपत का मॉनिटर कर सकता हूँ?

जी हां, आप HPSEBL APP का उपयोग करके अपनी 6 माह तक की बिजली की खपत को मॉनिटर कर सकते हैं।

HPSEBL APP पर कौन-कौन से भुगतान विधि स्वीकार की जाती हैं?

HPSEBL APP पर आपको विभिन्न भुगतान विधियाँ जैसे UPI खाता, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग की सुविधा मिलती है।

HPSEBL APP का उपयोग करके मैं विद्युत संबंधित शिकायतों को कैसे दर्ज कर सकता हूँ?

आप HPSEBL APP का उपयोग करके विद्युत संबंधित शिकायतों को आसानी से दर्ज कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment