Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से कैसे लिंक करें | How To Link Mobile Number To Electricity Bill

1/5 - (1 vote)

नमस्कार पाठकों आज हम इस लेख में अपने मोबाइल नंबर को बिजली के बिल के साथ Step by Step लिंक करना सीखेंगे ( Link Mobile Number To Electricity bill)। अगर आप हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) के उपभोक्ता हैं तो आप को जान कर ख़ुशी होगी की आप अपने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपने बिजली के बिल ( Electrical connection) से आसानी से लिंक कर सकते है। आप इस लेख में न केवल मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से लिंक करना सीखेंगे अपितु यह भी जानेगें की अपने मोबाइल नंबर को Electrical Connection के साथ लिंक करने के क्या क्या फायदे हैं। आईये शुरू करते हैं। 

Link Mobile Number To Electricity Bill

विषय सूची

आपको अपने मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से क्यों लिंक करना चाहिए (Why To Link Mobile Number To Electricity bill )?

यह प्रश्न आपके दिमाग में आना बिलकुल स्वाभाविक है की आखिर क्यों मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से लिंक करना चाहिए ।  (Why to link mobile number to electrical bill/connection). अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली के बिल के साथ जुड़ा है तो उसके मुख्य 2 फायदे हैं। 

  • SMS द्वारा बिल बनने की सूचना प्राप्त होना:

HPSEBL के जिन भी उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर उनके बिजली के बिल के साथ जुड़ा है उनको हर माह  बिजली का  बिल बनते ही हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) द्वारा SMS के द्वारा notification भेजी जाती है। 

जिससे अगर आपके घर पर बिजली का बिल किसी कारण से नहीं मिला हो तब भी आप ऑनलाइन अपना बिजली का बिल download  कर जमा करवा कर देरी से बिल जमा करनवाने की penalty से बच सकते हैं । 

  • HPSEBL की सभी सेवाओं ( services ) को ऑनलाइन उपयोग करने के लिए :

जी हाँ अगर आप हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) की सभी सेवाओं को जैसे कि ऑनलाइन बिल payment ,नया बिजली का कनेक्शन apply करना (New connection application), बिजली के कनेक्शन का नाम व् लोड बदलना (Name Change or load change) इत्यादि सेवाओं को घर बैठ कर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली के बिल से लिंक होना जरूरी है । 

जानिए कैसे मोबाइल नंबर को बिजली बिल से लिंक करें | How To Link Mobile Number To Electricity Bill? 

अगर आपको अपने बिजली के बिल या कनेक्शन की उपभोगता संख्या (consumer ID)  है तो आप दो निम्नलिखित तरीकों से अपना मोबाइल नंबर बिजली के बिल से लिंक कर सकते हैं :

विद्युत् उपमंडल (Electrical Sub-Division Office) में जा कर:

यह पहला तरीका है इसमें मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से लिंक करने के लिए आपको अपने बिजली के बिल की प्रति (copy) ले कर आपके विद्युत् उपमंडल (Electrical Sub-Division) के कार्यालय में जाना होगा और वहां विद्युत् कार्यालय के कर्मी आपके मोबाइल नंबर को आपके बिजली के बिल से लिंक कर देंगे। दूसरा तरीका है ऑनलाइन अपने बिजली के  बिल को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना।  

मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से ऑनलाइन लिंक करना (online Link Mobile Number To Electricity bill)

  • Step No.1 : ऑनलाइन बिजली के बिल को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) की आधिकारिक वेबसाइट (offical website) www.hpseb.in पर जाना होगा। 
HPSEBL HOME Page
(Image Source: hpseb.in)
  • Step No. 2 : जैसे ही आप HPSEBL की offical वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपको HPSEBL consumer Portal पर क्लिक करना है और आप consumer portal की स्क्रीन पर पहुंच जायेंगे :
HPSEBL Consumer portal screen2
(Image Source: hpseb.in)
  • Step No.3यहाँ आपकोupdate Email/Mobile No.”  ऑप्शन पर क्लिक करना है । जिससे नीचे वाली स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको अपने बिजली के बिल की “12 अक्षरों (12 digits)” की उपभोक्ता संख्या (consumer  id) डालनी  है :
consumer detail
(Image Source: hpseb.in)

जैसे ही आप अपनी उपभोक्ता संख्या यानी CONSUMER ID को डाल कर “Fetch details” बटन पर क्लिक करेंगे तो  एक और नीचे वाली स्क्रीन खुलेगी :

Consumer Detail 2
(Image Source: hpseb.in)
  • Step No. 4: इस स्क्रीन पर आपको उपभोक्ता का नाम एवं उसका मौजूदा रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर ,email की जानकारी मिलेगी । यहाँ अच्छी तरह जांच ले की जिस उपभोक्ता के नाम व CONSUMER ID की डिटेल आपको यहाँ दिख रही है वह आपके बिजली के बिल के साथ  मेल खानी चाहिए । वर्ना किसी और के बिजली के कनेक्शन के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा। पूरी तस्सली होने के बाद इस स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ID तथा capcha कोड भरने के बाद “Update button” पर क्लिक कर दें । अगर आपने सारी जानकारी सही से भरी है तो नीचे दिए फोटो की तरह आपको ” Detail Updated Successfully” का मैसेज मिलेगा ।
consumer Detail 3
(Image Source: hpseb.in)

जिसका मतलब है अपने आसानी से अपने मोबाइल नंबर को बिजली के बिल के साथ लिंक कर लिया है। देखा अपने कितनी आसानी से आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को बिजली के बिल /connection से लिंक कर सकते है। अगर फिर भी आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

निष्कर्ष / Conclusion:

इस लेख में हमने जाना की अगर आप हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) के उपभोक्ता हैं तो मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से कैसे लिंक किया जाता है (How To Link Mobile Number To Electricity Bill) और क्यों ऐसा करना जरुरी है ।

अगर आप घर बैठ कर HPSEBL  की विभिन्न सेवाओं (Bill generation notification, bill payment, online connection application and many more)  का फायदा ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली के बिल के साथ लिंक होना आवशयक है। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ? हमारे उत्साह वर्धन के लिए जरूर फीडबैक दें ।  इसी तरह के और रोचक जानकारी व विद्युत् सेवाओं सम्बंधित नियमित अपडेट के लिए हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब जरूर करें।

कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!

FAQs:

मुझे अपने मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से क्यों जोड़ना चाहिए?

अपने मोबाइल नंबर को बिजली बिल से जोड़ने पर आपको हर महीने बिजली के बिल बन जाने की सूचनाएं आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिये मिलेंगी और आप HPSEBL की ऑनलाइन सेवाओं का आसानी से उपयोग कर सकेंगे।

मैं अपने मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से कैसे जोड़ सकता हूँ?

आप अपना मोबाइल नंबर अपने विद्युत उपमंडल के कार्यालय में जाकर या HPSEBL की वेबसाइट के माध्यम से जोड़ सकते हैं।

अपने मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से जोड़ने के क्या लाभ हैं?

मोबाइल नंबर की बिजली के बिल से जोड़ने से समय पर बिल नोटिफिकेशन और HPSEBL की ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंच मिलती है।

अगर मुझे अपने मोबाइल नंबर को बिजली के बिल के साथ जोड़ने की प्रक्रिया के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़े तो क्या करें?

अगर आपको किसी समस्या का सामना करना पड़े, तो सहायता के लिए हमसे संपर्क करें।

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “मोबाइल नंबर को बिजली के बिल से कैसे लिंक करें | How To Link Mobile Number To Electricity Bill”

Leave a Comment