Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

या QR स्कैन करें

अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन Check कैसे करें? HP Electricity Bill Check & pdf Download

5/5 - (2 votes)

नमस्कार आज हम सीखेंगे की कैसे हम अपने बिजली के बिल (HP electricity bill) को ऑनलाइन check कर सकते है और उसकी pdf को download कर सकते है। यह पोस्ट उन लोंगों के लिए जरूरी है जो घर से दूर रहते है जिस वजह से उनको उनका बिजली का मासिक बिल नहीं मिल पता । वह अपने मोबाइल या computer से ऑनलाइन अपना बिजली का बिल download कर सकते हैं और अपने बिजली के बिल का record रख सकते हैं।

HP electricity bill

HPSEBL के बिजली के बिल को online कैसे Check करें ? (Apna Bijli Bill online Kaise Check kare ?)

आप बड़ी आसानी से HPSEBL की आधिकारिक वैबसाइट से अपना बिजली का बिल ऑनलाइन देख व pdf में download कर सकते हैं। हम पूरा process Step by Step discuss करेंगे ।

Step 1 :

पहले step में आपको HPSEBL की आधिकारिक वैबसाइट www.hpsebl.in को अपने browser पर खोलना होगा । आपको एचपीएसईबीएल के होम पेज़ पर आपको “HPSEBL Consumer Portal” की ऑप्शन दिखेगी उस पर क्लिक करना होगा।

HPSEBL HOME Page

Step 2.

जैसे ही आप होम पेज़ के “HPSEBL consumer portal” पर क्लिक करेंगे वैसे ही consumer portal की window खुल जाएगी उस पर आपको “View Your Energy Bill” पर क्लिक करना होगा।

screen 2

Step 3:

जैसे ही आप View Your Energy Bill पर क्लिक करेंगे तो एक और screen खुलेगी जिस के जरिये आपको अपने बिजली के बिल को search करने की 2 ऑप्शन “consumer ID” और “Mobile Number” मिलेगी । दोनों ऑप्शन के जरिये ही आप अपना बिल निकाल सकते है।

screen3

अगर आपको अपने बिल की consumer ID यानि उपभोक्ता संख्या पता है तो consumer ID option select कर उपर दर्शायी गयी फोटो के अनुसार अपनी 12 अंको की बिजली के बिल की consumer ID डाल कर “Search” बटन पर click करें ।

Step 4:

जैसे ही आप search बटन पर क्लिक करोगे तो नीचे दर्शायी गयी फोटो के अनुसार आपको अपने बिजली के बिल का amount show होगा (ध्यान रहे अगर आपका बिजली का बिल 0 (शून्य) बना है तो आपको कोई amount नहीं दिखेगा और ना ही आप उस zero बिल की pdf download कर पाएंगे।)

zero अथवा शून्य बिल की pdf download करने के लिए आपको HPSEBL की official mobile APP का प्रयोग करना पड़ेगा । )

screen4 1

बिजली के बिल को अपने computer से download करने के लिए आपको “pdf” icon पर क्लिक करना होगा ।जैसे ही pdf पर क्लिक किया जाता है वैसे ही आपको अपने ब्राउज़र पर बिल दिख जाएगा और आप आसानी से बिजली के बिल को प्रिंट या pdf format में download कर सकते हैं ।

कई बार pdf पर क्लिक करने के बाद भी आपका बिल नहीं खुलता है क्योंकि आपके web browser की pop up option allowed नहीं होती है । इसके लिए नीचे दर्शायी गयी फोटो के अनुसार अपने Web Browser की popup option पर क्लिक कर ” Always allow popup “ ऑप्शन को select कर “Done” Button पर क्लिक कर के फिर से pdf option पर क्लिक करें आपका बिजली का बिल अब open हो जाएगा ।

screen 5

Step 5:

अगर आपका बिजली का मीटर आपके मोबाइल नंबर से पहले से ही link है तो आप step 3 की स्क्रीन में consumer ID की जगह मोबाइल नंबर ऑप्शन को select कर अपना बिजली का बिल देख व download कर सकते है।

जैसे की नीचे दी गयी फोटो में दर्शाया गया है मोबाइल नंबर से बिजली का बिल निकालने के लिए आपको मोबाइल number option select करने के बाद अपना वो मोबाइल नंबर डालें जो आपके बिजली के बिल के साथ पहले से लिंक है । उसके बाद “i’m not robot “ check box पर क्लिक कर “Search Option ” वाले बटन पर क्लिक करें ।

screen 6

Step 6:

Search Button पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दी गयी फोटो के अनुसार आपको अपनी consumer ID select कर “I’m not robot” capcha option के साथ “View Bill” बटन पर क्लिक करना होगा और Step 2 और Step 3 में दर्शायी गए निर्देशों का पालन कर अपने बिजली के बिल को देख व download कर सकते हैं।

screen 7

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में हमने सीखा की कैसे हम HPSEBL के बिजली के बिल ( HP electricity bill) को ऑनलाइन देख सकते हैं और उसकी pdf भी download कर सकते हैं । आप चाहे तो अपने बिजली के बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है । आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी इसकी जरूर प्रतिक्रिया दें । इसके अलावा अगर आप किसी और विषय में जानकारी चाहते है तो भी हमें जरूर बतायें ।

कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!

Sharing Is Caring: