नमस्कार आज हम इस लेख में जानेगें की HPSEBL Consumer ID (उपभोक्ता संख्या ) क्या होती है ? और हम कैसे बिजली बिल में उपभोक्ता संख्या का पता लगा सकते हैं। इस लेख को लिखने के पीछे यह वज़ह है कि ज्यादा कर उपभोक्ताओं को पता ही नहीं होता की उनके बिजली के मीटर का consumer number /ID क्या है। ज्यादा कर बिजली के मीटर नंबर को ही अपनी consumer ID समझ लेते हैं। अगर आप Himachal Pradesh State Electricity Board Limited (HPSEBL ) की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं (online services ) का फायदा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना बिजली के मीटर की consumer ID (उपभोक्ता संख्या ) का पता होना बहुत जरुरी है। चलिए जानते हैं की हम कैसे आसानी से अपने बिजली के मीटर की consumer ID /Number पता कर सकते हैं।
Consumer ID या उपभोक्ता संख्या आपके बिजली के कनेक्शन की permanent एवं unique पहचान संख्या होती है। HPSEBL की consumer ID (उपभोक्ता संख्या ) 12 digit (12 अक्षरों) की होती है। ध्यान रहे मीटर नंबर और consumer ID दोनों बिलकुल अलग अलग चीज़े हैं। जैसे अगर आप का बिजली का मीटर ख़राब हो जाये तो उसको HPSEBL द्वारा बदला जायेगा। और मीटर नंबर भी बदल जायेगा लेकिन आपकी उपभोक्ता संख्या कभी नहीं बदलती वह आपके बिजली के कनेक्शन की स्थायी (permanent) पहचान संख्या होती है।
अपने बिजली के बिल की उपभोक्ता संख्या आसानी से कैसे पता करें ?
आप बहुत आसानी से अपने बिजली के बिल को देख कर अपनी consumer ID का पता लगा सकते है। मगर दिक्कत यह है कि HPSEBL के बिजली के बिल के 2 तरह के format है। एक तरह का बिल वह है जो आपको आपके घर पर स्पॉट बिलिंग मशीन के जरिये दिया जाता है।
और दूसरे तरह का बिल format वह है जब बिजली के बिल को कंप्यूटर से प्रिंट किया जाता है या वह बिल जो ऑनलाइन दिखता है. जानते है दोनों तरह के बिजली बिल में उपभोक्ता संख्या कहाँ होती है:
जानें स्पॉट बिलिंग मशीन से निकले बिजली के बिल में consumer ID (उपभोक्ता संख्या) कहाँ होती है?
जैसा की नीचे दी गयी बिजली के (SBM ) बिल की फोटो में दिखाया गया है बिजली के बिल में consumer ID (उपभोक्ता संख्या ) शुरुआत में ही consumer detail section में Con Id के सामने 12 अंको का होता है। यह आपके बिजली के बिल की consumer ID/number होता है जो स्थायी होता है। consumer ID आपके बिजली के कनेक्शन का permanent account Number होता है। जब भी आप HPSEBL के किसी online service जैसे की Online Bill Payment का use करते है तो उस समय इस cosumer ID या फिर उपभोक्ता संख्या का प्रयोग होता है।
और पढ़ें
कंप्यूटर से प्रिंटकिए हुए बिजली के बिल में consumer ID (उपभोक्ता संख्या) कहाँ होती है?
कंप्यूटर से प्रिंटकिए हुए बिजली के बिल में consumer ID (उपभोक्ता संख्या) को पहचानना भी बहुत आसान होता है। जैसा की नीचे दिए फोटो में दर्शाया गया है कि आपको अपनी consumer Number (उपभोक्ता संख्या ) बिजली के बिल में शुरुआत में लिखी मिल जाएगी. ध्यान रहे consumer ID केवल 12 digits की होती है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने जाना की HPSEBL Consumer ID (उपभोक्ता संख्या ) क्या होती है। और अपने बिजली के बिल की consumer ID पता होने के क्या फायदे हैं. और हमने जाना कि कैसे हम दोनों तरह के बिजली के बिल के format में consumer ID का पता लगा सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है अब आपको अपने बिजली के कनेक्शन की consumer ID को जानने में कभी भी दिक्कत नहीं आएगी। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा comment करके जरूर अपनी प्रतिक्रिया दें।
कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!
FAQs
बिजली बिल की कंज्यूमर आईडी/नंबर क्या होती है?
कंज्यूमर आईडी एचपीएसईबीएल द्वारा जारी की गई आपकी बिजली कनेक्शन की एक विशेष 12-अंकीय पहचान संख्या होती है।
अपने बिजली के बिल पर अपना कंज्यूमर आईडी कैसे पता करें?
स्पॉट बिलिंग मशीन से निकाले गए बिलों में, यह कंज्यूमर डिटेल सेक्शन में होती है। कंप्यूटर से निकाले गए बिलों में, यह आमतौर पर पहले सेक्शन में होती है।
अपनी कंज्यूमर आईडी जानने का क्या महत्व है?
कंज्यूमर आईडी आपके इलेक्ट्रिकल कनेक्शन का स्थायी खाता संख्या होती है। कोई भी बिजली बोर्ड की सेवा लेने के लिए आपको इस नंबर की जरूरत पड़ती है।
Thanks Yugal ji
आपने एक बहुत अच्छी पहल की है यह। आपके इस प्रयास से हर आदमी को लाभ पहुंच रहा है।
आपने बहुत बारीकी से तथ्यों को समझाया है।
धन्यवाद आपका