Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

शानन  बिजली प्रोजेक्ट की लीज हुई ख़तम,पंजाब सरकार गयी सुप्रीम कोर्ट !

शानन बिजली प्रोजेक्ट को हिमाचल प्रदेश के अधीन करने का मामला उलझता जा रहा है । ध्यान रहे शानन प्रोजेक्ट की लीज 02 मार्च 2024 को ख़तम हो गयी गई है। लेकिन पंजाब सरकार के इरादे इस प्रोजेक्ट को हिमाचल सरकार को सौपने के नहीं लग रहे हैं ।

Shanan-Project-lease-expired-Punjab-Government-moves-to-Supreme-Court

110 मेगावाट का शानन बिजली प्रोजेक्ट 400 बीघा भूमि पर मंडी जिला के जोगिंदर नगर में है और इसकी सालाना 300 से 400 करोड़ की आमदनी है। एक कार्यक्रम के शुभारंभ के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु जी ने खुलासा किया उन्हे केंद्र सरकार से एक चिठी मिली है जिसमे केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार से शानन प्रोजेक्ट के मामले में कोई सख़्त कदम उठाने से मना किया है। पंजाब सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गयी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा की इस मामले में हिमाचल सरकार पंजाब सरकार से चर्चा करेगी और कोई विकल्प ना होने की सूरत में लीगल लड़ाई लड़ेगी । इस सारे प्रकरण से हिमाचल द्वारा शानन प्रोजेक्ट को अधिग्रहण करने का मामला उलझता जा रहा है।

News Source:

कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment