अब शातिर साइबर ठग विद्युत उपभोक्ताओं से भी उनके बिजली के बिल भरने के नाम पर ठगी कर उनके बैंक अकाउंट खाली करने में लगे हैं । इसलिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है । यह ठग विभाग के कर्मचारी बन कर उन उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे है जिनका बिजली का बिल बकाया है । यह ठग बिजली के कनैक्शन को काटने की धमकी दे कर उपभोक्ताओं से उनकी निजी बैंक अकाउंट की जानकारी ले कर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ाने में लगे हैं।
यह शातिर फोन कर के आपसे आपके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगते है या TEXT मैसेज कर मोबाइल नंबर देते हैं जिस पर संपर्क कर बिल अपडेट करने को भी कहते है । सभी से अनुरोध है की सावधान रहे और ऐसे ठगी का शिकार ना बने । हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद द्वारा भी समय समय पर सावधान रहने के लिए अनुरोध किया जा चुका है और उनकी आधिकारिक वैबसाइट पर भी इस बाबत सूचित किया गया है।
HPSEBL ने साफ कहा के उनके किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा कभी भी फोन पर उपभोक्ता की निजी जानकारी नहीं मांगी जाती है । जब भी आपको अपने बिजली के बिल संबन्धित कोई जानकारी SMS के जरिये प्राप्त होती है तो यह अवश्य जान ले कि वह Official Channel से आया है या नहीं ? हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद द्वारा आधिकारिक मैसेज किसी मोबाइल नंबर से नहीं बल्कि VM_HPSEBL , VK-HPSEBL, JM-HPSEBL, AM-HPSEBL से आते है इसकी जांच अवश्य ही कर ले । और कभी भी अपने बैंक डीटेल की जानकारी किसी को भी ना दें।
News Source : दिव्य हिमाचल
कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!