कुल्लू -मनाली के लोगों और वहाँ घूमने आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है । अब जल्द ही उनको बिजली के कटों और कम वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है जिससे कुल्लू-मनाली में अब 24 घंटे मिलेगी बिजली । हिमाचल बिजली बोर्ड ऊर्जा विकास योजना के तहत 64.32 करोड़ रुपये की लागत से बिजली के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने जा रहा है जिससे कुल्लू-मनाली में बिना रुकावट 24 घंटे बिजली मिलेगी ।

इस योजना से न केवल स्थानीय आम जनता को फायदा मिलेगा बल्कि हजारों -लाखों सैलानियों के साथ -साथ दो हजार से ज्यादा होटल कारोबारियों को भी सीधा लाभ मिलेगा । होटल कारोबारियों अब पीक सीजन में लो-वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा ।
इस योजना के तहत क्या-क्या काम होंगे?
- कुल्लू में 20 एमवीए के दो नए सब-स्टेशन लगाए जाएंगे।
- पुराने फीडरों और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
- मनाली और आसपास के इलाकों में 20 से ज्यादा ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
इस योजना के पूरा हो जाने के बाद खास कर सर्दियों में ज्यादा लाभ होगा क्योंकि सर्दियों में मनाली में विद्युत लोड की मांग अधिक होने के कारण मजबूरन सुबह-सुबह बिजली की कटौती की जाती थी । लेकिन इस योजना के पूरा हो जाने के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी और पूरे साल भर 24 घंटे बिजली की सप्लाई बनी रहेगी।
समाचार स्त्रोत : अमर उजाला
आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और विद्युत संबन्धित नियमित अपडेट सबसे पहले पाने के लिए “हिम विद्युत सारथी” को सब्सक्राइब करना न भूलें!