Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

या QR स्कैन करें

HPSEBL मल्टीपल बिल पेमेंट: एक साथ कई बिजली बिलों का भुगतान

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (HPSEBL) ने उपभोक्ताओं के लिए अपनी ऑनलाइन सुविधाओं की लिस्ट में एक और बड़े काम की सुविधा जोड़ दी है। अब अगर आपके नाम पर एक से ज्यादा बिजली मीटर हैं, तो हर बिल को अलग-अलग भरने का झंझट खत्म हो जाएगा । क्योंकि अब नयी HPSEBL मल्टीपल बिल पेमेंट सुविधा से आप अपने सभी बिजली के मीटरों के बिल का भुगतान ऑनलाइन एक साथ कर पाएंगे।

HPSEBL मल्टीपल बिल पेमेंट

अमर उजाला समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक हिमाचल विद्युत बोर्ड के सलाहकार के अनुसार , यह मल्टीपल बिल पेमेंट सुविधा उपभोक्ताओं का समय बचाने और उनके नाम पर चल रहे एक से ज्यादा बिजली के मीटरों के बिलों के एक साथ भुगतान करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शुरू की गयी है ।

इसमें आप अपने कई बिजली खातों को लिंक कर सकते हैं और फिर एक ही क्लिक में सभी का भुगतान कर सकते हैं।

यह HPSEBL मल्टीपल बिल पेमेंट सुविधा हिमाचल बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpseb.in पर Quick Payment पर उपलब्ध है। यहां उपभोक्ता:

  1. अपने कई बिजली के कनैक्शन के खातों को एक ही जगह लिंक कर सकते हैं।
  2. उपभोक्ता अपने एक से ज्यादा विद्युत आईडी या उपभोक्ता संख्या का ग्रुप बनाकर उन्हें एक साथ मैनेज कर सकते हैं।
  3. ग्रुप में कभी भी नई उपभोक्ता आईडी जोड़ सकते हैं या पुरानी हटा सकते हैं।
  4. सभी लिंक किए गए खातों की डिटेल एक जगह देख सकते हैं, जैसे जैसे नाम, पता और बकाया बिल।
  5. चुनी हुई उपभोक्ता आईडी या पूरे ग्रुप के बिजली बिल का भुगतान एक साथ किया जा सकता है ।
  6. उपभोक्ता इस सुविधा से एडवांस में भी अपनी बिजली बिल की पेमेंट कर सकते हैं।
  7. इस HPSEBL मल्टीपल बिल पेमेंट सुविधा से भुगतान होते ही तुरंत रसीद भी मिल जाएगी।

यह सुविधा उन उपभोक्ताओं के लिए बहुत फायदेमंद है जिनके एक से ज्यादा बिजली के कनेक्शन हैं और हर कनेक्शन का अलग-अलग ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करना जंझट भरा था । अब एक साथ वह अपने सभी बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर पाएंगे ।

इतना ही नहीं, HPSEBL मल्टीपल बिल पेमेंट पोर्टल में एक वर्चुअल असिस्टेंट भी दिया गया है। “Need Help” बटन पर क्लिक करके उपभोक्ता स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस ले सकते हैं और बिना किसी दिक्कत के इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HPSEBL का कहना है कि इस कदम से उपभोक्ताओं का समय बचेगा और मल्टीपल बिजली बिल को ऑनलाइन एक साथ चुकाने का काम काफी आसान हो जाएगा।

समाचार स्त्रोत : अमर उजाला

आपको यह समाचार कैसा लगा? समाचार की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और विद्युत संबन्धित नियमित अपडेट सबसे पहले पाने के लिए “हिम विद्युत सारथी” को सब्सक्राइब करना न भूलें!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment