हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद द्वारा अपने कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है जिससे HPSEBL के सभी कर्मचारियों को काफी राहत महसूस हो रही । विद्युत बोर्ड के कर्मचारी अभी तक 34% महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे थे जिसे अब 34% से बढ़ा कर 38% करने की अधिसूचना विद्युत बोर्ड द्वारा कर दी गयी है ।
HPSEBL के कर्मचारियों को जुलाई 2024 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ तनख्वा मिलना शुरू हो जाएगी और साथ साथ ही अप्रैल 2024 और मई 2024 की बकाया राशि भी जुलाई 2024 की तनख्वा के साथ मिल जाएगा ।
ध्यान रहे कि महंगाई भत्ते की किस्त 01.07.2022 से देय थी । इसलिए 01.07.2022 से देय इस महंगाई भत्ते ‘एरियर’ या ‘बकाया‘ देने के लिए अगल से आदेश जारी किए जाएंगे ।
परंतु पिछले साल 2023 में भी बोर्ड द्वारा महंगाई भत्ता 31% से 34% से बढ़ाया गया था जो की 01.01.2022 से देय था और आज तक उसका एरियर कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है । बोर्ड की मौजूदा वित्तीय स्थिति किसी से छुपी नहीं है अब यह देखना है कि कब तक बोर्ड अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का एरियर दे पाएगा ।
कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!