हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने अपने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) और जूनियर इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) के लिए हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) में सेकेंडमेंट (प्रतिनियुक्ति) आधार पर जाने हेतु इच्छुक अभियंता से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
HPSEBLके इंजीनियरों के लिए HPPCL में जाने का मौका:
हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (HPPCL) को 10 असिस्टेंट इंजीनियर और 15 जूनियर इंजीनियरों (सिविल/मैकेनिकल) की आवश्यकता है, जिन्हें सेकेंडमेंट (प्रतिनियुक्ति) आधार पर एचपीपीसीएल में नियुक्त किया जाएगा। HPSEBL के कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीन कार्यरत इच्छुक इंजीनियरों की स्वीकृति प्राप्त कर 30 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे तक इस संबंध में जानकारी undersecretarygazetted@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भेजें।
इच्छुक अभियंता अपने विभागीय प्रमुखों से संपर्क कर अपनी स्वीकृति प्रस्तुत कर सकते हैं।
कुछ खबरें और भी 😀