हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल 2025 से नयी विद्युत की दरें (HP Electricity Tariff) लागू हो गयी हैं, जो इस माह मई में जारी होने वाले बिजली के बिलों में लगनी शुरू हो जाएंगी । तकरीबन हमेशा ही नया वित्तीय वर्ष शूरु होते ही हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद (HPSEBL) द्वारा बिजली की नयी दरें लागू की जाती हैं । इस वर्ष भी HPSEBL द्वारा हिमाचल विद्युत नियामक आयोग (HPERC) से स्वीकृत बड़ी हुई विद्युत दरें (Electricity Tariff) लागू कर दी हैं । अधिकतर समाचारों में यह बताया जा रहा है कि इस साल बिजली की दरें पिछले साल की तुलना में घटी हैं , मगर यह बात पूरी तरह से सच नहीं है । आइए विस्तार से जानते हैं कि आपके बिजली का बिल कितना बढ़ने वाला है ।

इस बार के Electricity Tariff में घरेलू उपभोक्ता की श्रेणी में एक महत्वपूर्ण अपडेट किया गया है जो पहले के टैरिफ में नहीं होता था । पहले के टैरिफ में धार्मिक स्थल जिनका विद्युत भार 5kW तक होता था उनको घरेलू श्रेणी का टैरिफ लगता था अब इसमें शमशान घाट और कब्रिस्तान को भी जोड़ा गया है अब वो भी घरेलू श्रेणी के अंतर्गत आएंगे ।

घरेलू श्रेणी की दरों में मुख्य बदलाव :
HP Electricity Tariff में इस साल दूसरा नया बदलाव यह है कि पहले घरेलू श्रेणी में 4 स्लैब हुआ करते थे (0 से 60 ) , (0 से 125 ) (126 से 300 ) और आखिरी स्लैब होता था (300 यूनिट से ऊपर ) और 300 यूनिट से ऊपर की खपत पर कोई भी सब्सिडि नहीं मिलती थी ।
मगर HP Electricity Tariff 2025 के अनुसार घरेलू श्रेणी में सिर्फ तीन स्लैब कर दिये गए हैं (0 से 60) , (0 से 125 ) और (126 से अधिक ) ।
126 से 300 यूनिट का स्लैब खत्म होने से यह साफ है कि अब HP Electricity Tariff 2025 के अनुसार 126 से ऊपर विद्युत खपत करने वालों को कोई भी सब्सिडि नहीं मिलेगी जिससे बिजली बिलों में परोक्ष रूप से बढ़ोतरी होगी भले ही बिजली की दरें कुछ खास नहीं बढ़ी हों ।
लेकिन रुकिए बिजली के बिलों में बढ़ोतरी न केवल घरेलू उपभोक्ताओं में देखने को मिलेगी बल्कि औद्योगिक श्रेणियों के उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भी मिलेगी ।
औद्योगों के लिए भी चिंता की बात :
औद्योगिक श्रेणियों की बिजली की दरों में औसतन 12 पैसे से 20 पैसे प्रति यूनिट दरें कम की गयी है परंतु पिछले टैरिफ में इन श्रेणी के उपभोक्ताओं को “Night-Time Concession (NTC) मिलता था जो की आम तौर पर 70 – 110 पैसे प्रति यूनिट विद्युत खपत मिलता था जो खपत रात के 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक की गयी हों। अब नए HP Electricity Tariff 2025 में यह छूट खत्म हों जाने से औद्योगों के बिजली के बिलों में परोक्ष बढ़ोतरी होगी ।
आइए अब हम विस्तृत रूप से जानते हैं की अप्रैल 2025 किस किस विद्युत श्रेणी के उपभोक्ताओं की विद्युत दरों में बढ़ोतरी हुई है ।
श्रेणीवार विद्युत टैरिफ विवरण वित वर्ष 2025-2026 (HP Electricity Tariff FY 2025-26)
HPSEBL द्वारा नए वित वर्ष 2025-26 के लिए नयी विद्युत दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गयी गई हैं। जो मई माह में जारी होने वाले बिजली के बिलों (consumption from 1st April 2025) में नजर आएँगी । HPSEBL का विद्युत दरें (Electricity Tariff) उपभोक्ता के विद्युत कनैक्शन की श्रेणी (category) पर निर्भर करता है । एचपीएसईबीएल के टैरिफ में बहुत सारी तरह की उपभोक्ता श्रेणीओं को परिभाषित किया गया है जैसे की घरेलू, व्यवसायिक, कृषि, गैर घरेलू गैर वाणिज्यिक , औद्योगिक, अस्थायी इत्यादि ।
HP Electricity Tariff 2025 में उपभोक्ता श्रेणी विद्युत भार (Electrical load ) के अनुसार उप श्रेणी में विभाजित किया गया है । इस लिए HPSEBL का विद्युत टैरिफ समझना थोड़ा सा जटिल होता है । आपकी सुविधा के लिए लिए हमने हर विद्युत श्रेणी की नयी विद्युत दरों को नीचे दर्शाया है जिसको pdf को आप देख व download कर सकते हैं । अगर फिर भी आपको कुछ समझ न आए तो हमसे संपर्क कर सकते हैं ।
HP Electricity Tariff FY 2025-26 PDF Download
कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!