गर्मियों में वॉशिंग मशीन के ड्रायर के बजाय कपड़ों को हवा में सुखाने से आप सालाना 1500 -2000 यूनिट बिजली की बचत कर सकते हैं। वॉशिंग मशीन ड्रायर भी बिजली की अच्छी ख़ासी खपत करता है, इसलिए गर्मियों में इसका उपयोग को कम करना न केवल आपके बिजली बिल को कम करने में मदद करता है बल्कि इससे कपड़ों की उम्र भी बढ़ती है।