Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

या QR स्कैन करें

क्यों मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की अपनी बिजली सब्सिडी सरेंडर? 1 जनवरी 2025 से बिजली सब्सिडी बंद,जानें पूरी खबर!

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नये साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण घोषणा की है जिससे तकरीबन हिमाचल प्रदेश के लगभग 28000 सरकारी अधिकारियों /कर्मचारियों (क्लास-1 और क्लास-II) को 01.01.2025 से फ्री बिजली की सब्सिडी नहीं मिलेगी । प्रदेश के आर्थिक हालात सुधारने की कड़ी में यह एक महत्वपूर्ण कदम है । पिछले महीने की कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था जिसे अब लागू कर दिया गया है । साथ में मुख्यमंत्री ने अपनी बिजली सब्सिडी सरेंडर कर मिसाल पेश की ।

 बिजली सब्सिडी सरेंडर

वर्तमान में विद्युत उपभोक्ताओं को 0-125 यूनिट बिजली खर्च पर 3.53 रुपए सब्सिडी, 126-300 यूनिट खर्च पर 1.83 और 300 से अधिक बिजली खर्च पर 1.03 रुपए सब्सिडी मिलती है । अब आदेश लागू होने से प्रदेश के 28000 क्लास-1 और क्लास -II के अधिकारियों, कर्मचारियों को यह सूविधा नहीं मिलेगी।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपनी बिजली सब्सिडी सरेंडर करने की घोषणा की:

मिसाल पेश करते हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू खुद ने अपने 5 बिजली के मीटर की बिजली सब्सिडी सरेंडर करने की घोषणा की है । और साथ में उन्होने यह भी कहा कि उनकी कैबिनेट के मंत्री और सांसद भी जल्द ही अपनी-अपनी बिजली सब्सिडी सरेंडर करेंगे।

साधन-सम्पन्न जनता से बिजली सब्सिडी सरेंडर करने अपील :

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने साधन सम्पन्न परिवारों से अपनी बिजली सब्सिडी सरेंडर करने का आग्रह किया है । अगर प्रदेश की सम्पन्न जनता मुख्यमंत्री के इस आह्वान को मान कर अगर अपनी बिजली सब्सिडी को सरेंडर कर देती है तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में बहुत योगदान मिलेगा ।

अपनी बिजली सब्सिडी सरेंडर कैसे करें ?

अगर आप भी अपनी बिजली की सब्सिडी को सरेंडर करना चाहते हैं तो नीचे दिये तरीकों से सवेच्छा से अपनी बिजली सब्सिडी सरेंडर कर सकते हैं :

  1.  टोल फ्री नंबर 1100 या 1912 में संपर्क कर के
  2. HPSEBL के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर
  3. HPSEBL के विद्युत उपमंडल के कार्यालय में फॉर्म भर कर
 बिजली सब्सिडी सरेंडर

कब मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली :

काँग्रेस सरकार में सत्ता में आने से पहले प्रदेश की जनता से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा किया था । जब इस पर सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि वह यह वादा शीघ्र ही पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि समृद्ध लोगों को सब्सिडी की कोई भी जरूरत नहीं है राज्य सरकार की मंशा गरीब लोगों को बिजली पर सब्सिडी देने की है.

समाचार स्त्रोत : TV9 भारत वर्ष

आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और विद्युत संबन्धित नियमित अपडेट सबसे पहले पाने के लिए “हिम विद्युत सारथी” को सब्सक्राइब करना न भूलें!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment