HPSEB Employees Union के महासचिव श्री हीरा लाल वर्मा द्वारा यह मामला HPSEBL की बोर्ड manegment के सामने उठाया गया है कि बहुत सारे HPSEBL के कर्मचारी अकारण देरी की वजह से बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत होने हो मजबूर हो रहे हैं।
उन्होने अपने 6 मार्च 2024 के लिखे पत्र में बोर्ड manegment को बताया है की अगस्त 2023 और नवम्बर 2023 को फोरमैन (लाइन), J.E (Substation) और फोरमैन (PH) की DPC हुई थी। परंतु अभी तक Head office द्वारा उनकी approval नहीं की गयी है। इसके अलावा ऐसे और भी कर्मचारी हैं जिनकी DPC में अकारण ही देरी की जा रही है जिस वजह के कई कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत हो रहे है ।
इसलिए हीरा लाल वर्मा द्वारा उनके पत्र में बोर्ड manegment से चुनावों की आदर्श आचार साहिता लगने से पहले सभी पात्र कर्मचारिओ के promotion order जारी करने एवं DPC जल्द से जल्द करवाने का अनुरोध किया है ताकि चुनाव के कारण अनावशक 4 महीनों की देरी न हो।
कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!