Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

या QR स्कैन करें

Electricity Saving Tip #2 | हमेशा कमरे से जाने से पहले सारी लाईटों को बंद कर दें 💡

Rate this post

बिजली की बचत करना न केवल सबका कर्तव्य है बल्कि अगर हम बिजली बचत की इन टिप्स (Electricity Saving Tip) को अपनी आदतों में शामिल करते हैं तो इस से हमारे गाढ़ी कमाई की भी कुछ बचत हो सकती है । ऐसी ही एक टिप है “हमेशा कमरे से जाने से पहले सारी लाईटों को बंद कर दें (Turn off lights when leaving a room.)” क्या आप जानते है भारत के घरों में 18% बिजली की खपत रोशनी के लिए होती है और 20% से 40% तक बिजली की खपत केवल रोशनी के लिए व्यावसायिक संस्थानों में होती है ।

Electricity-Saving-Tip-2

पैसों की बचत:

अगर हम यह टिप को अपनी आदत में शामिल कर लेते है तो जब उपयोग न हो तब लाइटों को बंद करने से ऊर्जा खपत भी कम होगी जिससे बिजली का बिल कम आयेगा और ऊर्जा के साथ पैसों की भी बचत होगी ।

पर्यावरण पर अच्छा प्रभाव:

अगर जब जरूरत नहीं है तब लाइटें बंद रखने से कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा जिस से धीरे-धीरे समय के साथ हमारे पर्यावरण पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा ।

बल्ब की आयु पर प्रभाव :

जैसा की हम जानते है रोशनी के लिए प्रयोग होने वाले हर तरह के बल्ब चाहे वो एलईडी ही न हो सबकी एक निश्चित आयु होती है ।अगर बल्ब व्यर्थ में नहीं जलाये जाएंगे तो उनके जीवनकाल भी बढ़ेगा और जल्दी खराब नहीं होंगे । जिससे पैसों की बचत ही होगी।

कृपया बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा? लेख की शुरुआत में स्टार रेटिंग देकर या टिप्पणी करके हमें बताएं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। हमारी पोस्ट को शेयर करना और हिम विद्युत सारथी को सब्सक्राइब करना न भूलें!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment