Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

या QR स्कैन करें

हिमाचल में घरेलू उपभोक्ताओं के  लिए अब नहीं बढ़ेंगे  बिजली के रेट | कैबिनेट ने दी मंजूरी 👍

हिमाचल प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी आयी है । अब पहली अप्रैल से नये वित वर्ष में घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे । पहले 1.50 रुपेय प्रति यूनिट की दर से बिजली के रेट बढ़ने की आशंका थी पर अब हिमाचल सरकार की कैबिनेट में बुधवार को ठीक लोक सभा चुनाव से पहले यह निर्णय लिया गया है की टैरिफ बढ़ने से जो भी अतिरिक्त ख़र्च आयेगा उसका वहन हिमाचल सरकार करेगी । सरकार द्वारा गुरुवार को विद्युत नियामक आयोग को इस बाबत आशय पत्र भी जारी कर दिया गया है ।

No-Electricity-tariff-hike-for-domestic-consumer-in-Himachal

इसके अलावा विद्युत नियामक आयोग द्वारा सरकार को सूझाव दिया गया है की बिजली प्रोजेक्ट्स से रॉयल्टी के तौर पर मिलने वाली फ्री बिजली को यदि ऊर्जा निदेशालय द्वारा न बेच कर बिजली बोर्ड द्वारा बेचा जाए तो टेरीफ़ कम रहेगा। ऊर्जा निदेशालय द्वारा हर साल 1400 से 1500 करोड़ तक की बिजली बेची जाती है । इस सूझाव पर राज्य सरकार क्या फैसला लेती है इसे देखना होगा।

News Source: Divyahimachal

Sharing Is Caring:

Leave a Comment