हिमाचल प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी आयी है । अब पहली अप्रैल से नये वित वर्ष में घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे । पहले 1.50 रुपेय प्रति यूनिट की दर से बिजली के रेट बढ़ने की आशंका थी पर अब हिमाचल सरकार की कैबिनेट में बुधवार को ठीक लोक सभा चुनाव से पहले यह निर्णय लिया गया है की टैरिफ बढ़ने से जो भी अतिरिक्त ख़र्च आयेगा उसका वहन हिमाचल सरकार करेगी । सरकार द्वारा गुरुवार को विद्युत नियामक आयोग को इस बाबत आशय पत्र भी जारी कर दिया गया है ।
इसके अलावा विद्युत नियामक आयोग द्वारा सरकार को सूझाव दिया गया है की बिजली प्रोजेक्ट्स से रॉयल्टी के तौर पर मिलने वाली फ्री बिजली को यदि ऊर्जा निदेशालय द्वारा न बेच कर बिजली बोर्ड द्वारा बेचा जाए तो टेरीफ़ कम रहेगा। ऊर्जा निदेशालय द्वारा हर साल 1400 से 1500 करोड़ तक की बिजली बेची जाती है । इस सूझाव पर राज्य सरकार क्या फैसला लेती है इसे देखना होगा।
News Source: Divyahimachal