Subscribe for Email Updates – It's Free!

हम तक पहुँचने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 . विद्युत सेवाओं, नियमों और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और जानें की विद्युत नियम आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब को कैसे प्रभावित करते हैं?

लेखक से मिलें

author picture

हमारे लेखक का नाम युगल किशोर है और यह मूलत: कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) शैक्षिक पृष्ठभूमि से हैं । इनके पास प्रौद्योगिकी शिक्षण में लगभग 10 वर्षों का और बिजली विभाग में 9+ वर्षों का काम करने का अनुभव है।

जैसा की सब जानते हैं आज के समय इलेक्ट्रिसिटी (Electricity ) एक ऐसी आवश्यक सर्विस है जिस पर हमारा जीवन पूरी तरह से निर्भर हो चुका है।
आज के डिजिटल युग में हिमाचल प्रदेश की अधिकतर इलेक्ट्रिसिटी सेवाएँ (Electricity Services ) जैसे की बिजली के बिल का भुगतान करना , नए कनेक्शन का आवेदन करना इत्यादि भी डिजिटल हो चुकी है। लेकिन हमने यह पाया कि एक विशेष वर्ग ही इन सुविधाओं का ऑनलाइन प्रयोग कर पा रहा है।

हिम विद्युत सारथी हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) की अधिकारिक वेबसाइट (Official WebSite ) नहीं है । अपितु इस ब्लॉग को बनाने के पीछे हमारी कोशिश पाठकों को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड (Himachal Pradesh State Electricity Board Limited ) की ऑनलाइन सेवाओं के उपयोग को सरल हिंदी में सीखाने के साथ-साथ विद्युत् विभाग के विभिन्न नियमों और विनयमो (Rules & Regulations) को भी सरल हिंदी में समझाना है ।

इस ब्लॉग के लेख पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखें जाते हैं । हमारा प्रयास रहता है की सभी लेख़ तथ्य आधारित लिखे जाएँ परन्तु फिर भी त्रुटि होने की संभावना हमेशा रहती है। अत: पाठकों से अनुरोध है की अगर आपको कोई त्रुटि मिलती है तो लेखक को अवश्य अवगत करायें ताकि उसे सुधारा जा सके। (हमसे सम्पर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें)